वक़्त और हालात के गुलाम बन के रह गए कुछ लोग
हार मानकर बेबसी से, बन गए वो और भी कमज़ोर ..
भूल गए के इस जहां में जो आज हैं, वो कल नहीं
हर सुबह एक नयी ज़िन्दगी हैं, यहाँ हमेशा रात नहीं..
अगर हौसला हो दिल में समन्दरों की लहरों सा, जो हर दम लढती जाती हैं
और अगर भरोसा हो खुद पर फौलाद सा, फिर खुदा भी तोह उसी का साथी हैं.
तोह फिर क्यों कोई छुपे अपनी कमजोरी के पीछे?
और क्यों फिर कोई वक़्त और हालात का मोहताज बने?
कल फिर आयेगा सुनेहरा वक़्त,
कल फिर होंगे ये हालात खुशियों से भरे..
बस हो जज़्बा ज़िन्दगी जीने का आंखरी सांस तक,
और हो यकीन उस खुदा पर बेइन्तहा और बेझिझक..
हार मानकर बेबसी से, बन गए वो और भी कमज़ोर ..
भूल गए के इस जहां में जो आज हैं, वो कल नहीं
हर सुबह एक नयी ज़िन्दगी हैं, यहाँ हमेशा रात नहीं..
अगर हौसला हो दिल में समन्दरों की लहरों सा, जो हर दम लढती जाती हैं
और अगर भरोसा हो खुद पर फौलाद सा, फिर खुदा भी तोह उसी का साथी हैं.
तोह फिर क्यों कोई छुपे अपनी कमजोरी के पीछे?
और क्यों फिर कोई वक़्त और हालात का मोहताज बने?
कल फिर आयेगा सुनेहरा वक़्त,
कल फिर होंगे ये हालात खुशियों से भरे..
बस हो जज़्बा ज़िन्दगी जीने का आंखरी सांस तक,
और हो यकीन उस खुदा पर बेइन्तहा और बेझिझक..
got translation now..Yes there are some things which are slave of time , like love ..right writer ?
ReplyDeleteoverall it's our life that becomes a slave of time n circumstances sometimes.. but there's always hope.. if v keep faith n belief in god n ourselves..
DeleteYeah, never ever hide beneath your weakness. Life is never the same and will give you many hopes and opportunities.
ReplyDeleteBeautifully crafted poem....Very motivating...
Thanx so much for ur encouraging words saru..:)
ReplyDeletewe all face great difficulties in life n give up at sum point..
it's a very important lesson in life.. never lose hope. :)